मेदिनीनगर: कोरोना महामारी के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए आदिवासी महाकुंभ विकास मेला आयोजन को स्थगित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के संदर्भ में झारखंड सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मेला स्थगित करने संबंधित निर्देश मेला समिति के पदाधिकारियों को दी गई है।
साथ ही मेला आयोजन के लिए 4 फरवरी को संपन्न बैठक की कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से निरस्त मेला के आयोजन के संबंध में सभी निर्देशों को विलोपित किया गया है।
गौरतलब है कि दुबियाखाड़ में आदिवासी महाकुंभ विकास मेला का आयोजन 11 एवं 12 फरवरी को होना था।
जानकारी हो कि इस मेले में प्रतिवर्ष लगभग 5000 से अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है, जिससे सामाजिक दूरी का अनुपालन होना संभव नहीं है।