मेदिनीनगर: मेदिनीनगर सदर प्रखंड के दुबियाखांड में दो दिवसीय आदिवासी महाकुंभ मेला 11 एवं 12 फ़रवरी को लगेगा।
इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने उपायुक्त पलामू शशि रंजन से मुलाकात की।
विधायक ने बताया कि आदिवासी विकास मेले में पूर्व की भांति इस वर्ष भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मेले में विभिन्न विभाग के दर्जनों स्टॉल लगाए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, बैंक समेत दर्जनों विभाग के स्टॉल आकर्षण का केंद्र होगा।
मेले की महत्ता को बताते हुए विधायक रामचन्द्र सिंह ने कहा कि राजा मेदिनी राय की याद में लगने वाला मेला आदिवासियों की पहचान के साथ एक संस्कृति भी है।
हम लोगों को इसे सहेज कर रखना होगा।
उन्होंने कहा कि मेले में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर आदिवासी संस्कृति और राजा मेदिनीराय के सपने को साकार करेंगे हमें यह विश्वास है।
गौरतलब है कि दुबियाखाड़ मेला की शुरुआत 1996 में राजा मेदिनी राय की याद में की गई थी।
उस वक्त से यह मेला हर वर्ष 11 फरवरी को आयोजित किया जाता है, जिसका समापन 12 फरवरी को होगा।