जमशेदपुर : सरकारी भूमि पर अतिक्रमण (Government Land Encroachment) को लेकर जिला प्रशासन (District Administration) सख्त है।
इसके लिए उपायुक्त (DC) विजया जाधव (DC Vijaya Jadhav) ने जमशेदपुर (Jamshedpur) अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिये हैं।
उन्होंने टाटा सबलीज और सरकारी भूमि का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। DC ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार को तीन दिनों में कार्रवाई की तैयारी की रिपोर्ट (Report) सौंपने को कहा है।
उपायुक्त विजया जाधव अतिक्रमण से संबंधित कर रही थीं समीक्षा बैठक
दरअसल शुक्रवार को समाहरणालय सभागार (Collectorate Auditorium) में उपायुक्त विजया जाधव अतिक्रमण से संबंधित समीक्षा बैठक कर रही थीं। इसी दौरान टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट (Tata Steel Land Department) ने 25 नवंबर 2022 को ही सबलीज भूमि पर 124 अतिक्रमण, अवैध निर्माण और नक्शा विरुद्ध निर्माण की शिकायत आयी थी।
समीक्षा बैठक में मौजूद नक्शा की स्वीकृति देने वाले जमशेदपुर अक्षेस के टाउन प्लानर (Town Planner) और सहायक अभियंता पर उपायुक्त नाराज हो गईं और जांच के लिए निर्देश दिये।
DC ने शहर में सरकारी जमीन (Government Land) और टाटा लीज भूमि के 10 वैसे बड़े अतिक्रमण को चिन्ह्ति करने का निर्देश दिये, जिससे किसी विकास कार्य के क्रियान्वयन में बाधा आ रही हो।
JNAC के विशेष पदाधिकारी से नक्शा विचलन करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की प्रगति की जानकारी ली। विशेष पदाधिकारी ने बताया कि नक्शा विचलन (Map Deviation) कर किए गए 124 निर्माण की जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।
कई इलाकों में सड़कों का अतिक्रमण
जिले के कई इलाकों में सड़कों का अतिक्रमण (Encroachment) हुआ है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई होती है। इसको लेकर भी समीक्षा बैठक में चर्चा की गई। जिस पर DC काफी गंभीर दिखे और कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में SDM धालभूम पीयूष सिन्हा, ADC जयदीप तिग्गा, DCLR सह टाटा लीज प्रभारी रवीन्द्र गागराई, DTO दिनेश रंजन, JNAC के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, जमशेदपुर CO अमित श्रीवास्तव, टाटा लैंड डिपार्टमेंट के अमित सिंह सहित अन्य शामिल हुए।