Atiq Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में नाम आने के बाद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के खिलाफ प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को अतीक अहमद को गुजरात (Gujarat) की जेल से प्रयागराज (Prayagraj) लाया गया। इस बीच UP में अतीक अहमद की एंट्री होती ही ईडी (ED) ने उसके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। प्रयागराज (Prayagraj) में ED ने अतीक के ठिकानों पर छापेमारी की है।
UP एंट्री से पहले ही माफिया के ठिकानों पर एक्शन
माफिया अतीक अहमद की झांसी (Jhansi) के रास्ते यूपी में बुधवार की सुबह एंट्री हुई। इस एंट्री से पहले ही माफिया के ठिकानों पर ताबड़तोड़ एक्शन (Action) शुरू हो गया।
खबर लिखे जाने तक प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी है। प्रयागराज में अतीक और उसके आधा दर्जन से ज्यादा करीबियों के ठिकानों को खंगाला जा रहा है।
दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद ने अपराध से अर्जित काली कमाई से एक हजार करोड़ से ज्यादा का आर्थिक साम्राज्य (Economic Empire) खड़ा किया है।
ज्वाइंट डायरेक्ट के नेतृत्व में हो रही कार्रवाई
ED ने अपनी कार्रवाई के दौरान इन्ही चिन्हित किए गए ठिकानों पर पहले छापेमारी (Raid) शुरू की है। ED ने माफिया की करीब 150 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों चिन्हित कर उसपर कार्रवाई तेज कर दी है।
ED जल्द इस काली कमाई को जब्त करने की तैयारी में लगी हुई है। ED के ज्वाइंट डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह भी कार्रवाई के दौरान प्रयागराज पहुंच चुके हैं। ज्वाइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में ही पूरे ऑपरेशन को किया जा रहा है।
उमेश पाल हत्याकांड की सुनवाई आज
वहीं दूसरी ओर उमेश पाल हत्याकांड में बुधवार को प्रयागराज के CGM कोर्ट में सुनवाई होगी। इस केस में अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की पत्नी जैनब फातिमा को भी आरोपी बनाया गया है।
वहीं इस केस में पेशी के लिए अतीक अहमद और अशरफ अहमद को पहले ही प्रयागराज लाया जा रहा है। जबकि अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी और बेटे भी इस केस में आरोपी हैं, जो अभी तक फरार चल रहे हैं।