Raid in Mandal Jail Lohardaga: लोहरदगा मंडल कारागार में प्रशासन की टीम ने शनिवार की सुबह छापेमारी की। इस दौरान जेल के कैदी वार्डों की तलाशी ली गई। प्रशासन की टीम ने गहनता से जेल की जांच की। करीब एक घंटे तक जेल में छापेमारी चली। इस दौरान डीसी ने जेलर और जेल कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए।
SP ने सुरक्षा के बिंदुओं पर जेल कर्मियों से जानकारी ली। लोहरदगा DC Dr Waghmare Prasad Krishna, SP Haris Bin Zaman के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक घंटे से ज्यादा समय तक पूरे जेल परिसर की जांच की। इस दौरान कैदियों के सामान की भी जांच की गई।
जेल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात नजर आए
इसके अलावा पूरे जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया गया। हालांकि, जेल की जांच के दौरान पैसा, खैनी सहित छोटे-मोटे समान ही बरामद हुए हैं। किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है। छापेमारी के दौरान जेल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात नजर आए।
छापेमारी टीम में DC डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, SP हारिस बिन जमां के अलावा छापेमारी में SDO अमित कुमार, DTO सौरभ प्रसाद, DSP मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, सदर BDO प्रतिभा कुजूर, कुडू CO प्रवीण कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार, भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार, किस्को थाना प्रभारी पॉलीकार्प टोप्पो सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।