रांची : गोस्सनर कॉलेज (Gossner College) में इंटरमीडिएट और स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑफलाइन आवेदन करनी होगी।
सभी वर्ग के विद्यार्थियों को फॉर्म के लिए 800 रुपये भुगतान करने होंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 20 जुलाई तय की गई है।
बी कॉम की एक ही पाली में नामांकन लेने का लिया गया निर्णय
कॉलेज प्रशासन (College Administration) के द्वारा इस साल बी कॉम की एक ही पाली में नामांकन लेने का निर्णय लिया गया है। बीकॉम की 500 सीटें नामांकन के लिए उपलब्ध है।
पहले 1000 सीटों के लिए दो पालियों में लिया जाता था नामांकन
हर साल कॉलेज में बीकॉम के 1000 सीटों के लिए दो पालियों में नामांकन लिया जाता था। लेकिन इस साल एक ही पाली में नामांकन के कारण 500 सीट कम हो गई हैं।
ऐसे में बीकॉम का कट ऑफ ऊंचा जाने की संभावना जताई जा रही है। हर वर्ष कॉलेज में सर्वाधिक नामांकन कॉमर्स विषय (Enrollment Commerce Subject) में ही लिए जाते हैं।
बीकॉम समेत अन्य विषयों का कटऑफ 20 जुलाई के बाद कॉलेज की वेबसाइट www.gcran.org व नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
स्टूडेंट इन विषयों के लिए कर सकते हैं आवेदन
स्नातक आर्ट्स में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, उर्दू, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, मानवशास्त्र ऑनर्स में नामांकन के लिए ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। इनमें 100-100 सीट है।
जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा (Tribal and Regional Languages) में सिर्फ पास कोर्स की पढ़ाई होती है। स्नातक विज्ञान में गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जूलॉजी, बॉटनी, भूगर्भशास्त्र, ऑनर्स में नामांकन के लिए भी 100-100 सीटें हैं, वहीं स्नातक के वोकेशनल पाठ्यक्रमों में मास कम्युनिकेश, बीबीए, बीएससी सीए व आईटी, बॉयोटेक्नोलॉजी, ऑनर्स में नामांकन लिया जा सकता है। मास कम्युनिकेशन और बॉयोटेक्नोलॉजी में 50-50 सीटें हैं, वहीं बीबीए में 165 और बीएससी सीए और आईटी में 125-125 सीटें हैं।