रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 12वीं बोर्ड की फिजिक्स परीक्षा (Physics Exam) को कैंसिल (Cancel) करने का विज्ञापन रविवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया गया।
इससे 22 मार्च को परीक्षा दे चुके परीक्षार्थी सकते में आ गए, जबकि यह विज्ञापन (Advertisement) सही नहीं है।
विज्ञापन में इस परीक्षा को 3 अप्रैल को लेने की बात कही गई है। इसे लेकर JAC Board की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है।
मैट्रिक अथवा इंटर की कोई भी परीक्षा नहीं की गई है रद्द
जैक सचिव (JAC Secretary) एमके सिंह ने कहा कि Social Media पर इंटर की फिजिक्स परीक्षा रद्द करने वाला विज्ञापन फेक है।
जैक द्वारा ली जाने वाली मैट्रिक (Matriculation) और इंटर (Inter) की कोई भी परीक्षा रद्द नहीं की गई है।
Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर सुबह से जो विज्ञापन सर्कुलेट हो रहा है, वह एक अफवाह है।
विद्यार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।