रांची में अधिवक्ता अंजू मिंज और उनके बेटे से मारपीट, आरोपी बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज

इस घटना के बाद अधिवक्ताओं और विधि विभाग के कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि शहर में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Digital News
2 Min Read

 

RANCHI NEWS: झारखंड विधि विभाग में कार्यरत अधिवक्ता अंजू मिंज और उनके पांच वर्षीय पुत्र के साथ शुक्रवार को दिनदहाड़े मारपीट की घटना हुई। यह वारदात रांची के हटिया रेलवे क्रॉसिंग के पास उस समय हुई जब अंजू मिंज अपनी कार से रेलवे लाइन पार कर रही थीं। तभी एक बाइक सवार युवक ने पहले उनके बेटे और फिर उनके साथ हाथापाई कर दी।

कार के पास पहुंचकर शुरू कर दी हाथापाई

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने बेटे के साथ कार में थीं। जैसे ही उन्होंने रेलवे क्रॉसिंग पार की, पीछे से आए एक बाइक सवार ने रास्ता रोकते हुए पहले उनके बेटे से दुर्व्यवहार किया और फिर उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। युवक ने बिना किसी उकसावे के अचानक हमला किया जिससे बच्चे और महिला अधिवक्ता दोनों घबरा गए।

अधिवक्ता ने जगन्नाथपुर थाने में की लिखित शिकायत

घटना के बाद अधिवक्ता सीधे जगन्नाथपुर थाने पहुंचीं और आरोपी बाइक सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को स्पष्ट रूप से घटना का ब्यौरा दिया और बच्चे के साथ हुए दुर्व्यवहार की भी जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत स्वीकार करते हुए केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश

जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और महिला की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

विधि विभाग के कर्मियों में नाराजगी

इस घटना के बाद अधिवक्ताओं और विधि विभाग के कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि शहर में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Share This Article