रांची में अधिवक्ता दीपांकर राय के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: महाधिवक्ता राजीव रंजन के जूनियर अधिवक्ता दीपांकर राय के साथ नामकुम में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि दीपांकर काम करके अपने अमेठिया नगर आवास पर पहुंचे थे।

इसी बीच सड़क पर गाड़ी को लेकर शराब के नशे में भू-माफिया राकेश सिंह और गुल्लू ने दीपांकर के साथ मारपीट की।

मामले में दीपांकर ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

नामकुम प्राथमिकी चिकित्सालय ने दीपांकर को मेडिकल जांच के लिए रिम्स भेज दिया। जहां पर उनका मेडिकल जांच कराया गया।

घटना के बाद महाधिवक्ता कार्यालय से संबंधित सभी अधिवक्ता तत्काल रिम्स पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार और पीयूष चित्रेश ने बताया कि दीपांकर रात करीब दस बजे काम समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो लोगों ने उनके साथ मारपीट की है।

पुलिस ने राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अधिवक्ता से हुई मारपीट की घटना पर कई अधिवक्ताओं ने दुख जताया।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में दो आरोपी को जेल भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता मनोज झा की हत्या, धनबाद के जज उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत और अब फिर अधिवक्ता के साथ मारपीट से अधिवक्ताओं में रोष है।

दूसरी ओर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर पूरे राज्य भर के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर रहे।

रांची सिविल कोर्ट और झारखंड हाईकोर्ट सहित जिला एवं अनुमंडल न्यायालयों में भी किसी भी अधिवक्ता ने न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं लिया। राज्य के लगभग 30 हज़ार अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से खुद को अलग रखा।

Share This Article