अधिवक्ता रुणा शुक्ला ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

देवत्थान के बाद देव भी जाग चुके हैं, ऐसे में हम सब भी जाग जाएं और समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह करें।

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: समाजसेवी (Social Worker) सह अधिवक्ता (Advocate) रुणा मिश्रा शुक्ला ने सोमवार को नामकुम के बड़गांवा में जरूरतमंद और वृद्ध लोगों के बीच कंबल वितरण किया। इस कार्य में उनका सहयोग समाजसेवी गिरिजा शंकर पेड़ीवाल ने किया

रांची और आसपास के क्षेत्र में पड़ने वाली सर्दी कई लोगों के लिए भारी विपदा के समान होती है। कई बार सरकारी सहायता पहुंचने में विलंब हो जाता है।

नामकुम प्रखंड के बड़गांवा निवासी समाजसेवी किरण कुमारी ने रुणा शुक्ला को सूचित किया कि उनके आसपास के 50-60 वृद्ध लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल की आवश्यकता है।

रुणा शुक्ला ने उन्हें मात्र आश्वासन ही नहीं दिया बल्कि आज उस क्षेत्र में खुद जाकर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया।

रुणा शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि आज संयोग से कार्तिक पूर्णिमा का शुभ दिन है ऐसे में भगवान और समाज के लोगों ने मुझे इस काबिल समझा कि लोगों की सेवा कर पाऊं।

- Advertisement -
sikkim-ad

देवत्थान के बाद देव भी जाग चुके हैं, ऐसे में हम सब भी जाग जाएं और समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह करें। अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों की सहायता करें ताकि आने वाली ठंड किसी के लिए जानलेवा साबित ना हो।

Share This Article