मेदिनीनगर : भूतपूर्व विधायक व वरिष्ठ अधिवक्ता सचिदानंद त्रिपाठी के दिब्य स्मृति में 34 वां पुण्य तिथि सह अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन आठ मार्च को अधिवक्ता संघ भवन में किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे व विशिष्ट अतिथि कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बंशीधर तिवारी होंगे।
स्वर्गीय त्रिपाठी 1962 से 1967 तक डालटनगंज विधानसभा के विधायक रहे। अधिवक्ता के रूप में 1950 में प्रैक्टिस ज्वाइन की ।
वे फौजदारी मामले के जाने-माने अधिवक्ता थे। संयुक्त बिहार में विद्वान अधिवक्ता में उनका नाम था।
उन्होंने बताया कि वे मूलतः सदर प्रखंड के रजवाडीह के निवासी थे ।कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता संघ परिसर में किया जाएगा।
जिसमें संघ के अध्यक्ष सचिदानंद तिवारी उर्फ नेहरू व महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा के देखरेख में होगा।