रांची बार भवन में अधिवक्ताओं ने मनाई होली

News Update
1 Min Read

रांची: रांची जिला बार एसोसिएशन (Ranchi Bar Association) की ओर से शनिवार को नए बार भवन में होली मिलन कार्यक्रम (Holi Milan Program) का आयोजन किया गया।

इस दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायिक अधिकारियों (Judicial Officers) के साथ होली मनाई। अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

ढोलक की धुन पर अधिवक्ताओं ने होली के गाने गाए और जमकर डांस (Dance) किया।

रांची बार भवन में अधिवक्ताओं ने मनाई होली Advocates celebrated Holi at Ranchi Bar Bhavan

एसोसिएशन के महासचिव ने सभी को होली की शुभकामना दी

एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही ने सभी को होली की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि होली जैसे पर्व में सभी लोग राग द्वेष भूलकर एक हो जाते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि रंगों का यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाए। मौके पर कई अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी भी मौजूद थे।

Share This Article