सिमडेगा: शहरी क्षेत्र के खैरन टोली निवासी Senior Counsel सगीर अहमद के घर में चार से पांच बदमाशों ने गुरुवार तड़के 3 बजे के करीब लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
बदमाशों ने अधिवक्ता (Advocate) और उनकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल दंपति को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स (Ranchi RIMS) रेफर कर दिया गया।
लोहे की रॉड से प्रहार
बताया गया है कि शहरी क्षेत्र के एनएच 143 मुख्य पथ के किनारे खैरन टोली (Khairan Toli) में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता सगीर अहमद के घर में बदमाश ग्रिल तोड़कर अंदर घुस गए और लूटपाट करने लगे।
विरोध करने पर अपराधियों ने सगीर अहमद के सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया।
उनकी पत्नी के पैर में वार किया, जिससे उनका एक पैर टूट गया। बदमाश 85 हजार नगदी और 5 लाख के आभूषण (Jewelery) लेकर फरार हो गए।
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दी है।
SP सौरभ कुमार ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की वैज्ञानिक तरीके से और इंटेलिजेंट तरीके से जांच की जा रही है।
जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई भी सूचना हो तो नियंत्रण कक्ष को तत्काल सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।