रांची: मंगलवार को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) एडवोकेट एसोसिएशन (Advocate Association) की बैठक हुई।
सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि जिन अधिवक्ताओं को चेंबर (Chamber) मिला है, उनसे मेंटेनेंस (Maintenance) के लिए 1000 और 800 रुपये प्रति माह लिये जाएंगे।
1000 रुपए उन वकीलों से लिए जाएंगे, जिनके चैंबर में वाशरूम अटैच है।
किया जाएगा टेंडर जारी
जिन वकीलों को सामान्य चैंबर मिला है, उन्हें ₹800 देने होंगे।
हाई कोर्ट एडवोकेट ब्लॉक्स (High Court Advocate Blocks) में साफ-सफाई और वकीलों के चैंबर की साफ-सफाई तथा मेंटेनेंस का जिम्मा प्राइवेट एजेंसी को दिया जाएगा।
इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा।