अफगानिस्तान : 3 दिनों में 28 नागरिकों की मौत, 47 घायल

News Aroma Media
1 Min Read

काबुल: अफगानिस्तान में पिछले तीन दिनों में, कम से कम 28 नागरिकों ने बम विस्फोटों में अपनी जान गंवा दी, जबकि 47 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानाकरी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गृह मंत्री मसूद अंदाराबी ने एक बयान में कहा कि रविवार को काबुल में हुए पहले विस्फोट में नौ लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए।

रविवार को ही, नांगरहार प्रांत की राजधानी जलादाबाद शहर में एक सड़क के किनारे बम की चपेट में एक पुलिस वैन आ गया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

बदख्शां प्रांत के बहरख जिले में रविवार सुबह एक मैग्नेटिक बम कार पर से होकर गुजर गया जिसमें एक पुलिस अधिकारी सहित चार लोग घायल हो गए।

एक दिन पहले, बल्ख प्रांत में एक सड़क के किनारे बम विस्फोट में चार नागरिक मारे गए थे, जबकि 18 दिसंबर को गजनी प्रांत में एक रिक्शा बम विस्फोट ने 15 नागरिकों की जान ले ली थी और 20 अन्य घायल हो गए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

गृह मंत्रालय के अनुसार, अफगानिस्तान में पिछले तीन महीनों में कुल 37 आत्मघाती हमलों और 510 विस्फोटों में लगभग 500 नागरिक मारे गए हैं और 1,050 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Share This Article