अफगानिस्तान के बैंक में हुए धमाके की IS समूह ने ली जिम्मेदारी, तालिबानियों को….

Central Desk
1 Min Read

Afghanistan Bank: इस्लामिक स्टेट (IS) समूह ने दक्षिणी अफगानिस्तान (Afghanistan ) के एक बैंक में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली है और कहा कि उसने अपना वेतन निकालने के लिए पहुंचे तालिबानियों को निशाना बनाया।

कंधार शहर के एक निजी बैंक में एक शख्स ने गुरुवार को खुद को बम से उड़ा लिया था जिसमें कम से तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य जख्मी हो गए थे।

सरकार के कंधार सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख Inamullah Samangani ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले और घायल वे लोग थे जो अपना मासिक वेतन निकालने के लिए बैंक पहुंचे थे।

तालिबान के एक प्रमुख विरोधी एवं IS समूह के सहयोगी ने बैंक ही नहीं, पूरे Afghanistan में स्कूलों, अस्पतालों, मस्जिदों और शिया क्षेत्रों को निशाना बनाया है।

आतंकवादी समूह ने अपनी समाचार एजेंसी ‘आमाक’ पर बृहस्पतिवार देर रात पोस्ट किए एक बयान में इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनका आत्मघाती हमलावर बैंक में वेतन निकालने के लिए जुटे तालिबानियों के बीच पहुंचा और फिर खुद को बम से उड़ा लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article