काबुल: अफगानिस्तान में भारतीय उपमहाद्वीप का अलकायदा नेता मोहम्मद हनीफ उर्फ अब्दुल्ला नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) के विशेष ऑपरेशन में मारा गया ।
जारी किए गए बयान के अनुसार उग्रवादी नेता फराह प्रांत के बकवा जिले में मारा गया।
हनीफ एक पाकिस्तानी नागरिक था जोकि आसिफ उमर के बहुत करीब माना जाता था। कथित तौर पर तालिबान ने उसको शरण और सुरक्षा दी हुई थी ।
हनीफ के पास 2010 के बाद से तालिबान की सदस्यता थी तब से वह तालिबानी नेटवर्क से जुड़ा था। उसने तालिबान के प्रत्यक्ष मदद के बलबूते हेलमंड और फराह प्रांत में अपनी पहुंच बना ली थी।
उसके तालिबानी संबंध के कारण यह कहा जा रहा है कि उसने कथित तौर पर तालिबानी उग्रवादियों को बम, कार बम और आईईडी बनाने में मदद की होगी।
दो पाकिस्तानी महिला नागरिकों को भी इस ऑपरेशन के दौरान हिरासत में लिया गया है ।