Afghanistan Earthquake : मंगलवार की सुबह अफगानिस्तान में भूकंप (Earthquake ) के तेज झटकों ने लोगों को भयभीत कर दिया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने इस भूकंप की जानकारी दी है। भूकंप आज सुबह 7 बजकर 35 मिनट आया। फिलहाल भूकंप के कारण किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भूकंप से हुए नुकसान का ब्योरा नहीं
बता दें कि एक दिन पहले भी अफगानिस्तान के फैजाबाद में 4.4 की तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप फैजाबाद से लगभग 180 किमी दक्षिण पूर्व की गहराई पर आया। भूकंप से हुए नुकसान का ब्योरा नहीं दिया गया।
अक्टूबर में अफगानिस्तान में आए सिलसिलेवार भूकंपों में 4,000 से अधिक लोग मारे गए। 2 हजार से ज्यादा घर नष्ट हो गए। अफगानिस्तान (Afghanistan ) के लोग एक के बाद एक भूकंप के तेज झटके महसूस कर रहे हैं।