आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत चार दिन बढ़ी

News Alert
1 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने अपनी 27 वर्षीय लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या (Shraddha Walker Murder) करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawala ) की पुलिस हिरासत मंगलवार को चार और दिन के लिए बढ़ा दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।पूनावाला की पांच दिनों की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही है।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “पुलिस ने उसकी हिरासत बढ़ाए जाने की मांग की थी क्योंकि जांच अब भी जारी है।

हमारे अनुरोध के आधार पर हमें आरोपी की चार और दिन की हिरासत मिली है जिससे और साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी।”

आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की

आफताब (28) को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट (Flat) में श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर पर 300 लीटर के फ्रिज (Fridge) में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें विभिन्न हिस्सों में कई दिनों तक फेंकता रहा।

Share This Article