पटना: नौ महीने बाद सोमवार चार जनवरी से राज्य के सभी विद्यालय, महाविद्यालय , विश्वविद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थान खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही सरकारी सहित प्राइवेट हॉस्टलों को भी खोले जाने की अनुमति दे दी जाएगी।
संक्रमण से बचाव को लेकर बच्चों को पढ़ाने की तैयारी की जा रही है। सीनियर सेक्शन को पहले खोला जाएगा।
15 दिनों की समीक्षा के बाद जूनियर वर्ग को भी खोले जाने की अनुमति दे दी जाएगी।
शिक्षा विभाग ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसके हिसाब से शिक्षण संस्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
गाइ़डलाइन के अनुसार, स्कूलों में डिजिटल थर्मामीटर, सेनेटाइजर, साबुन आदि की सुविधा उपलब्ध होगी।
साथ ही सरकार की ओर से बच्चों को फ्री मास्क उपलब्ध कराये जाएंगे।
सरकार के निर्देशों के अनुसार, चरणवार तरीके से सभी शैक्षणिक संस्थान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे।
पहले दिन 50 प्रतिशत तो दूसरे दिन दूसरे 50 प्रतिशत छात्र आएंगे।
सभी स्कूली छात्रों को दो-दो वासेबल मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
कोचिंग संस्थानों, छात्रावासों के लिए भी ऐसा ही निर्देश जारी किया गया है।
शौचालय, पानी की टंकी, किचेन, वाशरूम को सेनेटाइज किया जाएगा। छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी, इसके लिए बेंच लाई जा रही है।
इसके अलावा निजी स्कूल और कोचिंग संस्थान को सैनिटाइजेशन के साथ ही मास्क का भी इंतजाम करना होगा। राज्य सरकार इसकी मॉनिटरिंग करेगी।