वाशिंगटन: USA की शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने Adani Group के बाद अब Technology firm Block Inc. पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) की अगवाई वाले Block Inc. ने फर्जी तरीके से अपने Users की संख्या को बढ़ा दिया। वहीं, अपनी ग्राहक अधिग्रहण लागत (Customer Acquisition Cost) को कम कर दिया।
बता दें कि इस खबर के बाद Block Inc. के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है। US Market में तहलका मच गया है, कंपनी के शेयर 20 फीसदी तक टूट गए हैं। सोशल मीडिया कंपनी Twitter के Co-Founder रहे जैक डोर्सी ने Block Inc. की स्थापना 2009 में की थी। यह कंपनी टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है।
रिपोर्ट में क्या है ?
शॉर्ट सेलर फर्म Hindenburg ने अपनी Website पर प्रकाशित एक नोट में कहा कि हमारी दो साल की जांच ने निष्कर्ष (Conclusion) निकाला है कि Block ने व्यवस्थित रूप से डेमोग्राफिक्स (Demographics) का लाभ उठाया है जो अनुचित है।
रिपोर्ट (Report) में आरोप लगाया गया है कि यह कंपनी निवेशकों को गुमराह करती रही है और तथ्यों के साथ भी खिलवाड़ किया है। आरोप है कि कंपनी के Cash App के प्रोग्राम में कई कमियां हैं।
44 बिलियन डॉलर मार्केट कैप की कंपनी है Block Inc.
बता दें कि ब्लॉक इंक 44 बिलियन डॉलर मार्केट कैप की कंपनी है। अडानी समूह (Adani Group) पर खुलासे के ठीक दो महीने बाद Hindenburg के फाउंडर ने गुरुवार तडक़े सुबह Tweet कर नए खुलासे के बारे में बताया था।
इस Tweet में कंपनी ने नए रिपोर्ट के आने की बात कही थी। इसमें लिखा था कि New Report Soon See Another Big One। बता दें कि Hindenburg की अमरीका की शॉर्ट सेलर रिसर्च फर्म है।
इसके फाउंडर नाथन एंडरसन (Nathan Anderson) हैं। गौरतलब है कि 24 जनवरी, 2023 को हिंडनबर्ग ने Adani Group पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
रिपोर्ट में कहा गया था कि Adani Group ने शेल कंपनियों के जरिए शेयरों में हेरफेर की है। इस रिपोर्ट (Report) के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयर बुरी तरह धराशायी हो गए।