Head Constable Committed Suicide: बेंगलुरु में AI इंजीनियर की आत्महत्या मामला अभी ठंडा भी नहीं था कि वहां एक पत्नी और ससुरालवालों से तंग आकर कर्नाटक पुलिस में हेड कांस्टेबल टिप्पन्ना ने 13 दिसंबर की रात ट्रेन से कटकर खुदकुशी (Head Constable Tippanna Suicide) कर ली। पुलिस के मुताबिक टिप्पन्ना के पास से सुसाइड नोट मिला है।
इसमें पत्नी और ससुर पर टॉर्चर और हैरेसमेंट (Torture and harassment) करने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक घटना वाली रात टिप्पन्ना का अपनी पत्नी से विवाद भी हुआ था।
सुसाइड का बीते पांच दिन में ये दूसरा मामला है
पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने बायप्पनहल्ली इलाके में खुदकुशी की। वह हुलीमावु पुलिस स्टेशन (Hulimavu Police Station) में तैनात था। बेंगलुरु में पत्नी और ससुरालवालों से तंग आकर सुसाइड का बीते पांच दिन में ये दूसरा मामला है।
9 दिसंबर को एक AI इंजीनियर का शव उनके फ्लेट से बरामद हुआ था। यह मामला काफी चर्चा में आया और उसके बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी भी की है।
पुलिस के मुताबिक हेड कांस्टेबल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि 12 दिसंबर की शाम 7.26 पर टिप्पन्ना को उसके ससुर ने धमकी दी थी। उसने टिप्पन्ना से कहा था कि या तो मर जाओ या फिर मारे जाओ, ताकि उनकी बेटी शांति से रह सके। 12 दिसंबर को टिप्पन्ना ने सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी ड्यूटी की।
इसके बाद वह जब घर आया तब उसकी पत्नी से विवाद हुआ। इसके बाद वह घर से निकल गया था। रात में उसने ट्रेन के कटकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि टिप्पन्ना की शादी 2021 में हुई थी। उसकी कोई संतान नहीं थी। पुलिस ने Suicide Note के आधार पर टिप्पन्ना की पत्नी और ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला समेत BNS की दूसरी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।