आखिर क्यों मोराबादी मैदान में स्थापना दिवस कार्यक्रम में नजर नहीं आए BJP नेता, राज्यपाल भी नहीं पहुंचे

News Alert
2 Min Read

रांची: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान (Morhabadi Ground) में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर करीब 1 बजे हुई। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो (JMM) अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन सहित कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिबू सोरेन उपस्थित रहे।

Jharkhand Foundation Day

रमेश बैस ने भी किसी कारण कार्यक्रम से दूरी बना ली!

बता दें कि इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू  होने वाली थी लेकिन राष्ट्रपति का कार्यक्रम रद्द होने के बाद राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) मुख्य अतिथि थे।

लेकिन राज्यपाल रमेश बैस ने भी किसी कारण कार्यक्रम से दूरी बना ली। कार्यक्रम के दौरान मंच पर भी BJP के कोई नेता या मंत्री नजर नहीं आये।

- Advertisement -
sikkim-ad

Jharkhand Foundation Day

मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन (Hemant Soren Raj Bhavan) पहुंचे थे। जहां उन्होंने राज्यपाल के साथ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

Jharkhand Foundation Day

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम और कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने ज्योतिबा बाई फुले, किशोर समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत कई लाभुकों को लाभ प्रदान किया। और आज का यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

Share This Article