कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिये उम्मदीवारों के नाम घोषित करने के बाद ”खेलेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे” का नया नारा दिया।
विधानसभा चुनाव में जीत के दावे करते हुए ममता ने कहा – खेल होगा, लड़ाई होगी और जीत भी होगी।
दरअसल सत्तारूढ़ पार्टी के प्रचार अभियान में ”खेला होवे’ यानि खेल होगा के नारे सुने जाते रहे हैं।
उसी को आगे बढाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि खेल होगा, लड़ाई भी होगी और जीत भी होगी।
भारतीय जनता पार्टी पर इशारे इशारे में हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे आते हैं और सब हवा-हवाई बातें करते हैं लेकिन यहां की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।
आठ चरणों में मतदान कराने को लेकर एक बार फिर ममता ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा किया और कई अधिकारियों की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि एक-एक सीट पर अलग-अलग चरणों में मतदान होने पर भी भाजपा नहीं जीत पायेगी।
इसके अलावा रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में जनसभा को लेकर भी ममता ने कहा कि यहां जिसको आना है आए और जाएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
बंगाल में जनता की चलेगी हम जीतेंगे।