रांची: राजधानी रांची में शराबी पति की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला द्वारा अपने छह माह के इकलौते बच्चे को अस्पताल में छोड़ कर सुसाइड करने जाने का बेहद संगीन मामला सामने आया है।
महिला चुटिया की रहने वाली बताई जा रही है, जो पति की प्रताड़ना से तंग आकर सोमवार शाम 6 बजे अपने बच्चे को सदर अस्पताल में छोड़कर आत्महत्या करने चली गई।
लेकिन, मां की ममता ने उसे ऐसे करने से रोक दिया। वह रात 7:15 बजे वापस अपने बच्चे को अपने आंचल में छुपाने के लिए लौट आई।
रोने की आवाज सुन अस्पताल की नर्स ने उठाया
इधर, बच्चे के रोने की आवाज सुनकर नर्स और गार्ड ने लोगों से पूछताछ की तो कोई बच्चे का कोई दावेदार सामने नहीं आया।
अंत में लोअर बाजार थाना व सीडब्ल्यूसी को सूचना दी गई।
चाइल्ड लाइन की टीम अस्पताल पहुंची, इसी बीच एक महिला ने बच्चे पर दावा किया। लेकिन, जब अस्पताल कर्मी बच्चे को लेकर उसके सामने आए तो बच्चा उसकी तरफ नहीं गया।
सीडब्ल्यूसी अध्यक्षा बोली-जांच के बाद ही बच्चा सौंपा जाएगा
इस महिला के जाने के बाद बच्चे की मां भी लौट आई। पूरी घटना की जानकारी दी।
फिलहाल बच्चे को डॉक्टर ने रात भर अपनी देखरेख में रखने का निर्णय लिया।
सीडब्ल्यूसी अध्यक्षा रूपा कुमारी ने कहा कि महिला का ही बच्चा है, इसकी जांच की जाएगी।