रांची: छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए रेल मंत्रालय ने हटिया से गाेरखपुर जानेवाली माैर्य एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का आदेश दिया है। छठ के बाद झारखंड आने के लिए लगातार ट्रेन मिलेगी। रांची रेल डिवीजन ने माैर्य एक्सप्रेस चलाने की अधिसूचना जारी कर दी।
बिहार और उत्तरप्रदेश के गाेरखपुर से आनेवाले यात्रियाें काे गाेरखपुर से हटिया आनेवाली माैर्य एक्सप्रेस 30 नवंबर तक रोज चलेगी। गाेरखपुर, साेनपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बराैनी, लखीसराय, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, धनबाद हाेकर रांची आनेवाली माैर्य एक्स. विकल्प के ताैर पर यात्रियाें काे मिली है। इस ट्रेन से लाेग छठ के बाद झारखंड लौट सकते हैं। यह ट्रेन 30 नवंबर तक पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।
झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा ट्रेन नही चलने की वजह से कटा हुआ था, जिसे गंभीरता से रेल मंत्रालय ने लिया। गाेरखपुर से हटिया 20 नवंबर से रोज चलेगी और हटिया से यह ट्रेन 21 नवंबर से गाेरखपुर के लिए खुलेगी। इस ट्रेन में दाे थर्ड एसी बाेगी, चार स्लीपर क्लास और नाै सामान्य श्रेणी की बाेगियां लगाई गई हैं।