‘लापता’ होने के दावे के बाद मुकुल रॉय ने कहा- मैं दिल्ली में हूं…

रॉय ने BJP के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन वह नतीजों की घोषणा के करीब एक माह बाद TMC में लौट आए थे

News Desk
2 Min Read

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने कहा कि वह कुछ निजी काम (Personal Work) से दिल्ली (Delhi) पहुंचे हैं।

उनका यह बयान तब आया है जब कुछ घंटे पहले उनके परिवार ने दावा किया था कि वह सोमवार शाम से ‘‘लापता’’ हैं। रॉय ने पत्रकारों से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) पहुंच गए हैं लेकिन उनका ‘‘कोई खास एजेंडा’’ नहीं है।

‘लापता’ होने के दावे के बाद मुकुल रॉय ने कहा- मैं दिल्ली में हूं...- After claiming to be 'missing', Mukul Roy said- I am in Delhi...

मैं कई वर्षों तक संसद सदस्य रहा: रॉय

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कई वर्षों तक संसद सदस्य रहा हूं। क्या मैं दिल्ली (Delhi) नहीं आ सकता? पहले भी, मैं नियमित तौर पर दिल्ली आता रहता था।’’

बहरहाल, रॉय ने अपने दिल्ली (Delhi) जाने की वजह नहीं बतायी लेकिन पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राजनीतिक वर्ग (Political Class) में उनके अगले कदम को लेकर अटकलें लगायी जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूर्व रेल मंत्री के बेटे सुभ्राग्शु रॉय ने यह कहते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके पिता का सोमवार देर शाम से ‘‘अता-पता नहीं’’ है और वह ‘‘लापता’’ हैं।

‘लापता’ होने के दावे के बाद मुकुल रॉय ने कहा- मैं दिल्ली में हूं...- After claiming to be 'missing', Mukul Roy said- I am in Delhi...

BJP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया

रॉय पार्टी नेतृत्व से मतभेदों के बाद 2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए थे। उन्हें BJP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था।

रॉय ने BJP के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन वह नतीजों की घोषणा के करीब एक माह बाद TMC में लौट आए थे।

‘लापता’ होने के दावे के बाद मुकुल रॉय ने कहा- मैं दिल्ली में हूं...- After claiming to be 'missing', Mukul Roy said- I am in Delhi...

TMC में लौटने के बाद से ही वह जनता की नजरों से दूर रहे

TMC में लौटने के बाद से ही वह जनता की नजरों से दूर रहे हैं। उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Legislative Assembly) में लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था।

TAGGED:
Share This Article