धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कारोबारियों से लगातार रंगदारी मांगने का मामला सामने आ रहा है।
ताजा मामला गोबिंदपुर थाना छेत्र के घड़हरा बस्ती का है। जहां के रहने वाले मंजूर आलम उर्फ सोनू से दो युवकों ने डेढ़ लाख रुपये रंगदारी मांगी और नही देने पर जान से मार देने की धमकी दी।
पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत गोबिंदपुर थाना में की गई है।
शिकायतकर्ता मंजूर आलम उर्फ सोनू ने कहा कि रविवार सुबह दो युवक बाइक से आए और डेड लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगे। इस दौरान उन्होंने अपने बॉस से फ़ोन पर बात भी कराया।
पीड़ित ने बताया कि रंगदारी मांगने आए दोनो युवको में से एक युवक को वह पहचानते हैं।
उन्होंने बताया कि वह युवक उनके ही बस्ती का रहने वाला है।
उसका नाम महताब अंसारी उर्फ छोटू है जो पिछले दिनों किसी साइबर अपराध के मामले में जेल की हवा भी खा चुका है।
उन्होंने बताया कि वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ है और उसका संबंध अमन सिंह गिरोह से है।
पीड़ित जमीन कारोबारी मंजूर आलम उर्फ सोनू ने कहा कि इस घटना के बाद से उनका पूरा परिवार डरा हुआ है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व भी ये युवक अमन सिंह का भय दिखा उनसे एक लाख रुपये ले गए थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।