कोरोना के बाद एक और जानलेवा वायरस ने दुनिया में दी दस्तक, हर दूसरे इंसान को मौत का खतरा

News Aroma Media
3 Min Read

Crimean Congo Haemorrhagic : कोरोना वायरस (Corona Virus) और मंकी पॉक्स (Monkey Pox) जैसे गंभीर महामारी से पूरी दुनिया अभी तक उबर नहीं पाया है।

अभी भी रोज कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है। इन सबके बीच एक और जानलेवा वायरस ने दस्तक दे दी है।

जिसके बारे में WHO ने चेतावनी जारी की है। इस नए वायरस का नाम है क्रिमियन-कांगो हेमोरेजिक (Crimean Congo Haemorrhagic) बुखार।

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वायरस की वजह से हर दूसरे इंसान को मौत का खतरा है।

चौंकाने वाली ये बात है कि ये इस वायरस पर जलवायु परिवर्तन (Climate Change) का काफी असर हो रहा है जिसके वजह से वह तेजी से पांव पसार रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोरोना के बाद एक और जानलेवा वायरस ने दुनिया में दी दस्तक, हर दूसरे इंसान को मौत का खतरा After Corona, another deadly virus knocked in the world, every other person is at risk of death

ब्रिटेन और फ्रांस में आया पहला मामला

इस Crimean Congo Haemorrhagic बुखार का सबसे पहला मामला Britain और France में देखा गया है।

बताया गया कि यह वायरस पशुओं में फैलता है, और संक्रमित जानवरों के मांस खाने से इंसानों में इसका संक्रमण फैलता है।

वैज्ञानिकों ने बताया कि इस वायरस का अभी तक कोई वैक्सीन (Vaccine) नहीं आया है।कोरोना के बाद एक और जानलेवा वायरस ने दुनिया में दी दस्तक, हर दूसरे इंसान को मौत का खतरा After Corona, another deadly virus knocked in the world, every other person is at risk of death

अगर लक्षण की बात की जाये तो इसका लक्षण भी Flu की तरह होता है।

कई लोगों में गाला ख़राब और उल्टी आने की समस्या, आँखों में दर्द, या फिर जलन हो सकती है।

डेंगू (Dengue) की तरह ये बुखार भी Organ Failure का कारण बन सकता है। ऐसे में मरीज की मौत होने का रिस्क रहता है।कोरोना के बाद एक और जानलेवा वायरस ने दुनिया में दी दस्तक, हर दूसरे इंसान को मौत का खतरा After Corona, another deadly virus knocked in the world, every other person is at risk of death

Covid से कई गुना अधिक खतरनाक है ये वायरस

महामारी के विशेषज्ञ ने बताया कि ये फीवर (Fever) नया नहीं है। दुनिया भर में इसके मामले पहले भी आये हैं।

भारत में भी इसके केस रिपोर्ट हुए हैं। ये खतरनाक वायरस इंसानों से इंसानों में काफी मुश्किल से फैलता है।

हालांकि, इसके भारत में ज्यादा केस रिपोर्ट नहीं हुए है। सबसे पहले 1944 में क्रीमिया में इसका पहला केस दर्ज किया गया था।

इससे मृत्युदर 40 फीसदी है, जो को Covid से कई गुना अधिक है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, टिंक कीड़े (Tink Bugs) के काटने से जानवरों में इस वायरस का संक्रमण होता है।

Share This Article