Blame of Chief Minister’s office misuse: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बाद BJP अब दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी सिंह (Atishi Singh) को ED की चपेट में लाने में जुट गयी है।
BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आतिशी के खिलाफ ED और दिल्ली के LG वीके सक्सेना से शिकायत की है। मांग की है कि आतिशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज सख्त कार्रवाई की जाये।
क्या है मामला?
BJP नेता सिरसा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की ओर से ED की हिरासत में रहते हुए आदेश जारी करने को लेकर मंत्री आतिशी और उनके सहयोगियों को घेरा है।
सिरसा ने आरोप लगाया है कि आतिशी ने मुख्यमंत्री Kejriwal के नाम से एक गैरकानूनी आदेश दिखाकर कहा है कि यह मुख्यमंत्री केजरीवाल का आदेश है और केजरीवाल ने इसे ED की हिरासत में रहते हुए जारी किया है।
सिरसा ने आरोप लगाया है कि यह आदेश फर्जी है। यह पूरी तरह गैरकानूनी था, गैर संवैधानिक था। यह मुख्यमंत्री के दफ्तर का दुरुपयोग है। यह आपराधिक साजिश है दिल्ली के लोगों के साथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री के दफ्तर के साथ।
मुख्यमंत्री के दफ्तर के दुरुपयोग का लगाया आरोप
भाजपा नेता सिरसा ने कहा कि केजरीवाल ED की हिरासत से कोई आदेश जारी नहीं कर सकते हैं। ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। उनके ऑफिस का दुरुपयोग करके ऐसा हो रहा है।
उन्होंने मामले को आपराधिक साजिश और CM ऑफिस को हाईजैक बताकर ED और LG से शिकायत करते हुए मामले की जांच कर आतिशी सिंह और जो लोग CM का ऑफिस कथित रूप से Hijackकरने में शामिल थे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की है।