चार दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार ने भरी शानदार उड़ान

News Aroma Media
6 Min Read

नई दिल्ली: लगातार चार कारोबारी दिन तक गिरावट का सामना करने के बाद आज घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) ने शानदार बाउंस बैक (Bounce Back) किया। दिन के कारोबार के दौरान शेयर बाजार करीब 1.5 प्रतिशत तक उछल गया।

हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे में हुई मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार (Share Market) इस ऊंचाई पर कायम नहीं रह सका और ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 1.20 प्रतिशत और Nifty 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद होने में सफल हुए।

चार दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार ने भरी शानदार उड़ान -After four days of decline, the stock market made a great flight

BSE ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की

आज दिन भर के कारोबार में फार्मास्यूटिकल सेक्टर (Pharmaceutical Sector) को छोड़कर Stock market  के सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। इसके साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी आम तौर पर अच्छी खरीदारी होती रही।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी के बैंक इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल 12 में से 11 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए। इसी तरह मेटल, रियल्टी और एनर्जी सेक्टर में भी 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।

पूरे दिन के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,066 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग (Active Trading) हुई। इनमें से 1,771 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 295 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए।

इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर लिवाली (Buying) के सपोर्ट से हरे निशान में और 5 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान में और 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 90.21 अंक की गिरावट के साथ 59,755.08 अंक के स्तर पर खुला।

चार दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार ने भरी शानदार उड़ान -After four days of decline, the stock market made a great flight

शाम 3 बजे के करीब सेंसेक्स ऊपरी स्तर तक पहुंच गया

कारोबार की शुरुआत होने के बाद बाजार में मामूली बिकवाली (Short Selling) भी हुई। इसके बाद बाजार में चौतरफा लिवाली का जोर बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स की चाल भी तेज होने लगी।

दिन के पहले कारोबारी सत्र में चौतरफा लिवाली होती रही, जिससे सेंसेक्स भी लगातार ऊपर की ओर चढ़ता गया।

हालांकि दोपहर 12:30 बजे के बाद कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव बनने से Sensex की चाल में हल्की गिरावट भी देखी गई। दोपहर 1 बजे के बाद से एक बार फिर खरीदारी का जोर बन गया, जिससे सेंसेक्स की चाल दोबारा तेज हो गई।

बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से शाम 3 बजे के करीब सेंसेक्स 1,078.70 अंक उछलकर आज के सबसे ऊपरी स्तर 60,833.78 अंक तक पहुंच गया।

हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में हुई मुनाफावसूली की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 350 अंक लुढ़क कर 721.13 अंक की मजबूती के साथ 60,566.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के विपरीत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 23.60 अंक की बढ़त के साथ 17,830.40 अंक के स्तर पर खुला।

चार दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार ने भरी शानदार उड़ान -After four days of decline, the stock market made a great flight

कारोबार बंद होने के आधा घंटा पहले छलांग लगाकर सर्वोच्च स्तर तक पहुंच

कारोबार की शुरुआत होने के तुरंत बाद बिकवाली के दबाव में कुछ मिनट के लिए निफ्टी में गिरावट का रुख बना, जिससे ये सूचकांक गिरकर 17,774.25 अंक तक आ गया। इसके बाद बाजार में शुरू हुई तेज खरीदारी से निफ्टी के भी पंख लग गए।

खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक तेजी से ऊपर की ओर चढ़ने लगा। हालांकि दिन के दूसरे कारोबारी सत्र की शुरुआत में मुनाफावसूली के चक्कर में हुई मामूली बिकवाली के कारण Nifty की चाल भी थोड़ी धीमी हुई।

थोड़ी ही देर बाद एक बार फिर बाजार में खरीदारी का जोर बन जाने की वजह से ये सूचकांक तेजी से ऊपर की ओर चढ़ने लगा।

आज का कारोबार बंद होने के आधा घंटा पहले चौतरफा लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक 270.30 अंक की छलांग लगाकर आज के सर्वोच्च स्तर 18,084.10 अंक तक पहुंच गया।

चार दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार ने भरी शानदार उड़ान -After four days of decline, the stock market made a great flight

हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में मुनाफावसूली (Profit Booking) के चक्कर में हुई बिकवाली की वजह से निफ्टी ने ऊपरी स्तर से करीब 70 अंक नीचे खिसक कर 207.80 अंक की तेजी के साथ 18,014.60 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन हुए कारोबार के बाद Stock Market  के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 4.17 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 4.02 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.12 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.69 प्रतिशत और कोल इंडिया 2.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए।

इसके इतर सिप्ला 2.02 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 1.99 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.43 प्रतिशत, नेस्ले 1.17 प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स (Losers) की सूची में शामिल हुए।

Share This Article