चार साल बाद सरकारी स्कूलों में पटरी पर लौटेगा शैक्षणिक सत्र
कोरोना महामारी के कारण स्कूलों का सत्र बार-बार आगे बढ़ाया गया था, लेकिन अब इसे फिर से नियमित कर दिया गया है। इससे पहले 2021-22 में सत्र 1 जुलाई से, 2022-23 में 1 जून से और 2023-24 में 1 मई से शुरू हुआ था

Ranchi Government Schools: झारखंड के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में चार साल बाद शैक्षणिक सत्र सामान्य होगा। 1 अप्रैल 2025 से नया सत्र शुरू किया जाएगा, जिससे छात्रों की पढ़ाई समय पर हो सके।
कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण स्कूलों का सत्र बार-बार आगे बढ़ाया गया था, लेकिन अब इसे फिर से नियमित कर दिया गया है। इससे पहले 2021-22 में सत्र 1 जुलाई से, 2022-23 में 1 जून से और 2023-24 में 1 मई से शुरू हुआ था।
शिक्षा विभाग ने इस बदलाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है। वार्षिक परीक्षा (एसए 2) 19 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी और 25 मार्च तक परिणाम जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे नए सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से बिना किसी देरी के हो सकेगी।
छात्रों को समय पर मिलेंगी किताबें और अन्य सुविधाएं
शिक्षा परियोजना परिषद (JCERT) के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर शशि रंजन ने कहा कि 2025-26 से सत्र पूरी तरह नियमित रहेगा।
उन्होंने बताया कि छात्रों को किताबें, स्कूल बैग, यूनिफॉर्म और स्कूल किट भी जल्द मिलेंगी। इसके लिए निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों की अनुमानित संख्या मुख्यालय को भेजी जा चुकी है और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
हालांकि, विभाग की लेट-लतीफी पहले भी देखी गई है, लेकिन इस बार सरकार कोशिश कर रही है कि छात्रों को अप्रैल में ही सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
निजी स्कूलों ने नहीं किया था सत्र में बदलाव
कोरोना के समय सरकारी स्कूलों की तरह निजी स्कूल भी लंबे समय तक बंद रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने शैक्षणिक सत्र में कोई बदलाव नहीं किया। निजी स्कूलों में 2022-23 से ही अप्रैल में नया सत्र शुरू हो गया था।
ऑनलाइन कक्षाएं (Online Classes) शुरू की गईं, लेकिन वे कक्षा शिक्षण का पूरी तरह विकल्प नहीं बन सकीं। पब्लिक स्कूलों ने अतिरिक्त कक्षाएं लेकर और छात्रों की लगातार निगरानी करके पढ़ाई को सही दिशा देने का प्रयास किया।
वहीं, सरकारी स्कूलों में यह प्रक्रिया धीमी रही, लेकिन अब शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश तेज कर दी गई है।