हाजीपुर के बाद NIA की टीम का मुजफ्फरपुर में छापा

News Update
1 Min Read

NIA Team Raided in Muzaffarpur: बिहार में हाजीपुर के बाद अब NIA की टीम ने मुजफ्फरपुर में छापा (Raid) मारा है।

कुढनी प्रखंड के मलकौनी गांव में सुबह NIA की टीम पहुंची और मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय के आवास पर छापा मारा।

सुबह पांच बजे से यह कार्रवाई चल रही है। टीम मुखिया भोला राय (Bhola Rai) के घर का चप्पा-चप्पा खंगाल रही है। इस दौरान कैश और अन्य संदिग्ध चीजों के बरामद होने की सूचना है।

टीम ने अब्दुल से कई घंटे तक पूछताछ की

पूर्व में मुखिया का बेटा AK-47 की बरामदगी पर जेल जा चुका है। NIA और पुलिस अधिकारी विवरण बताने से परहेज कर रहे हैं।

इससे पहले 13 दिसंबर को NIA ने सीतामढ़ी के बाजपट्टी में एक मुर्गा बेचने वाले दुकानदार अब्दुल अलीम (Abdul Aleem) के घर छापा मारा था। टीम ने अब्दुल से कई घंटे तक पूछताछ की थी। कहा जा रहा है असम से जुड़े एक मामले में NIA की टीम ने छापा मारा था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article