गढ़वा: केतार थाना से एक किलोमीटर दूर सोनवर्षा गांव के बी मोड़ के पास युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
कुछ लड़के गुरुवार की शाम पिकनिक मनाने के बाद युवती से छेड़छाड़ कर मारपीट किए थे।
विरोध करने पर ग्रामीण के घर में घुसकर की थी मारपीट
जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फोन से केतार थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि लड्डू गुप्ता अपने लगभग एक दर्जन साथियों के साथ सोन नदी में पिकनिक मनाने आया था।
घर लौटते वक्त लड़की को देख छेड़छाड़ करते हुए उसके घर में घुस गए।
विरोध करने पर तीनों ने उसके साथ मारपीट भी की।