खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में बाप-बेटे में हुए विवाद के बाद बेटा तेलेस्फर बोदरा (27 ) ने गुस्से में अपने पिता पौलुस बोदरा (60) की धारदार हथियार टांगी से काटकर हत्या (Murder) कर दी।
इस नृशंस घटना को अंजाम देने के बाद बेटे तिलोस्फर ने भी आत्मग्लानि में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
यह घटना रविवार देर रात की है। सोमवार सुबह घटना की जानकारी मुरहू थाना की पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक छानबीन के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा।
बाप-बेटे में किसी बात को लेकर हुई नोकझोंक से बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार, रविवार रात बाप-बेटे में किसी बात को लेकर नोकझोंक हो रहा था। विवाद बढ़ने पर गुस्से में बेटे ने घर में रखी टांगी से अपने वृद्ध पिता पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसके पिता की मौत हो गयी। बताया गया कि घटना के वक्त तेलेस्फर की पत्नी भी घर में मौजूद थी।
अपनी आंखों के सामने पति द्वारा ससुर की हत्या करते देख तेलेस्फर की पत्नी डर गयी और अपनी दो छोटी बच्चियों को लेकर घर से भाग गयी और दूसरे के घर में शरण ली।
सुबह जब वह घर लौटी, तो देखा कि पति का शव भी फंदे से झूल रहा है। इसके बाद घटना की सूचना ग्राम प्रधान और मुरहू थाना के पुलिस (Police) को दी गयी।
इस संबंध में मृतक की पत्नी और भाई मार्शल बोदरा के बयान पर मुरहू थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सदर अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।