सिमडेगा: बांसजोर प्रखंड के कोंबाकेरा कोयडेगा के जंगल से कोंबाकेरा निवासी ऐलिक्स भेंगरा (17) शनिवार को घर से निकली। लेकिन रात को वह घर नहीं लौटी।
सोमवार को कोयडेगा जंगल की ओर गये कुछ ग्रामीणों ने शव को देखे जाने के बाद परिजनों को सूचना दी।
परिजनों ने जंगल जाकर शव को एलिक्स भेंगरा के रुप में पहचान की।
घटना की जानकारी बांसजोर पुलिस को दी गई।
सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया।
इधर बांसजोर पुलिस घटना की जांच कर रही है। थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।