नई दिल्ली : स्वदेशी कंपनी TATA मोटर्स की बजट कारें (Tata Motors Budget Cars) भी स्टाइल और लुक के मामले (Style and Look Issues) में पीछे नहीं हैं। कंपनी ने इनको भी बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
हैचबैक सेगमेंट (Hatchback Segment) में मारुति के बाद Tata Motors ही सबसे ज्यादा कारें बेच रही है।
मौजूदा समय में कंपनी दो हैचबैक मॉडल्स की बिक्री कर रही है जिसमें टियागो और अल्ट्रोज (Tiago and Altroz) शामिल है।
कंपनी अल्ट्रोज को प्रीमियम हैचबैक के तौर पर बेचती है जिसका मुकाबला मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा (Maruti Baleno and Toyota Glanza) से है। हालांकि, ये कार स्विफ्ट और i20 को भी टक्कर देती है।
कंपनी ने Altroz को इतना आकर्षक डिजाइन दिया है कि कई बार लोग Swift और बलेनो खरीदने का प्लान कैंसिल कर देते हैं।
सेफ्टी फीचर्स का जवाब नहीं
सिर्फ डिजाइन में ही नहीं बल्कि सेफ्टी फीचर्स में भी Altroz कहीं से भी कम नहीं है, बल्कि यह अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कार है।
टाटा अल्ट्रोज भारतीय बाजार में बिक रही अकेली हैचबैक है जो 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपीसेफ्टी रेटिंग (5-Star Global NCAP Safety Rating) के साथ आती है।
अल्ट्रोज को अडल्ट सेफ्टी में 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी (5-Star and Child Safety) में 3-स्टार की रेटिंग दी गई है। वहीं बात करें Hyundai i20 की तो इसे क्रैश टेस्ट में केवल 3-स्टार दिए गए हैं, जबकि मारुति बलेनो सेफ्टी में शून्य रेटिंग वाली कार है।
Altroz में 2 एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर), चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इमोबिलाइजर, सेंट्रल लॉकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
अल्ट्रोज में तीन इंजन विकल्प
Altroz को तीन इंजन विकल्पों में बेचा जा रहा है जिसमें पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 90 BHP की पॉवर और 200 NM का टॉर्क देता है।
तीनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic Gearbox) का विकल्प उपलब्ध हैं। पेट्रोल में ये कार 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है, जबकि एक किलो CNG में ये कार 26.2 किलोमीटर चल सकती है।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में Tata Motors ने केवल कारों की क्वालिटी और तकनीक (Quality and Technology) में ही सुधार नहीं किया है, बल्कि डिजाइन पर भी बहुत काम किया है।