31 मई के बाद Amazon से शॉपिंग करना होगा मंहगा, प्रोडक्ट रिटर्न करने पर भी…

इसके अलावा, प्लेटफ़ॉर्म प्रोडक्ट रिटर्न करने पर भी चार्ज लगाने वाला है, बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनी अपनी कमाई कमीशन के जरिए ही करती है

News Aroma Media

नई दिल्ली: अगर आप Amazon से कुछ शॉपिंग करना चाहते हैं, क्योंकि 31 मई से अमेजन से शॉपिंग (Amazon Shoping) मंहगी पड़ सकती है। दरअसल E-Commerce Website Amazon 31 मई से सेलर फीस और कमीशन चार्ज (Seller Fees and Commission Charges) में बदलाव करेगी, जिसके बाद इससे शॉपिंग करना महंगा होगा।

इसके अलावा, प्लेटफ़ॉर्म प्रोडक्ट रिटर्न (Platform Product Returns) करने पर भी चार्ज लगाने वाला है। बता दें कि E-Commerce कंपनी अपनी कमाई कमीशन के जरिए ही करती है।

सेलर्स (Sellers) इसके जरिए सामान बेचते हैं और कंपनी इसके बदले पैसे चार्ज करती है। E-Commerce दिग्गज ने कहा कि हमारे एनुअल प्रोसेस के रूप में, हमने हाल ही में शुल्क संशोधन की घोषणा की है जो 31 मई, 2023 से प्रभावी होगी।

31 मई के बाद Amazon से शॉपिंग करना होगा मंहगा, प्रोडक्ट रिटर्न करने पर भी...-After May 31, shopping from Amazon will be expensive, even after returning the product...

नई फी कैटेगरी और कुछ कैटेगरी में फी कम की गई

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी कपड़े, ब्यूटी, किराने का सामान और दवाओं (Clothing, Beauty, Groceries and Drugs) जैसी कई कैटेगरी में सेलर फीस (Seller Fees) में वृद्धि होगी। यानी की ये सामान आपके लिए महंगे हो जाएंगे। Amazon ने बताया कि उसने फिलहाल, अपने फी रेट कार्ड में बदलाव किए हैं, जिसमें नई फी कैटेगरी और कुछ कैटेगरी में फी कम की गई है।

31 मई के बाद Amazon से शॉपिंग करना होगा मंहगा, प्रोडक्ट रिटर्न करने पर भी...-After May 31, shopping from Amazon will be expensive, even after returning the product...

रिपोर्ट के अनुसार, ओवर-द-काउंटर दवाओं के लिए, 500 या उससे कम कीमत के प्रोडक्ट पर Seller Fee 5.5 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत होने की उम्मीद है, जबकि 500 से ऊपर के लिए, 15 प्रतिशत का विक्रेता शुल्क (Vendor Fee) वसूला जाने की उम्मीद है।

x