Pitbull Attack: Noida के बाद दिल्ली (Delhi) में भी पिटबुल कुत्ते (Pitbull Dog) का आतंक बढ़ गया है। कुछ ऐसा ही एक खौफनाक Video दिल्ली से सामने आया है।
कलेश B/W A सोसाइटी (Kalesh B/W A Society) के बिल्डिंग के बाहर बच्चे के साथ खेलते समय एक पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया।
समय रहते महिला ने उस बच्चे की जान बचा ली
इस बीच एक महिला की नजर उस कुत्ते पे पड़ी। महिला ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए कुत्ते पर टूट पड़ी और कुत्ते से लड़ते हुए उस बच्चे की जान बचा लिया।
Video में भी देखा जा सकता है कि कुत्ता बच्चे पर हमला कर दिया है। जिसके बाद वह उसे नोचने लगा। लेकिन समय रहते महिला (Women) ने उस बच्चे की जान बचा ली।