डेढ़ साल बाद गिरिडीह में मिले कोरोना के 3 मरीज, DC और CS ने…

तीनों संक्रमितों में एक मकतपुर तो दूसरा बरगंडा और तीसरा कोलहीडा का बताया जा रहा है

News Update
1 Min Read

गिरिडीह: इधर कुछ दिनों से रोज देश में Corona वायरस के मरीज जगह-जगह बढ़ते दिख रहे हैं। हालांकि यह बताया जा रहा है कि प्रभाव गंभीर नहीं है।

आसानी से संक्रमित ठीक हो जा रहे हैं। इस बीच झारखंड के गिरिडीह (Giridih) में डेढ़ साल बाद कोरोना के तीन मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।

तीन संक्रमितों के मिलने की पुष्टि DC नमन प्रियेश लकड़ा (DC Naman Priyesh Lakda) और सिविल सर्जन (Civil Surgeon) डा. शिव प्रसाद मिश्रा ने भी की है।डेढ़ साल बाद गिरिडीह में मिले कोरोना के 3 मरीज, DC और CS ने… After one and a half year, 3 corona patients found in Giridih, DC and CS…

तीनों को होम आइसोलेशन में रहने का सुझाव

तीनों संक्रमितों में एक मकतपुर तो दूसरा बरगंडा और तीसरा कोलहीडा का बताया जा रहा है। फिलहाल तीनों ए एसिम्टोमैटिक (Asymptomatic) हैं और बिल्कुल समान्य हैं।

तीनों को होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रहने का सुझाव दिया गया है। कोरोना को देखते हुए लोगों को अलर्ट रहना चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article