धनबाद में आदिवासी युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया

Central Desk
1 Min Read

धनबाद : आदिवासी किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस पूर्वी टुंडी से लेकर जामताड़ा तक छापेमारी कर रही है। रविवार को जामताड़ा जिले के जुरगुडीह गांव में छापेमारी के बाद पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया। पूर्वी टुंडी थाना में दोनों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। विदित हो कि 28 मार्च को तालाब स्नान करने गई आदिवासी युवती का शव तालाब के बगल खेत में मिला था। शव को देखकर अनुमान लगाया गया था कि उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई थी। घटना के दूसरे दिन आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन भी घटनास्थल पहुंच आवश्यक जांच पड़ताल कर चुकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के समय पर घटना स्थल के मोबाइल नेटवर्क के आधार पर लोगों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Share This Article