नई दिल्ली: सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। MP की सदस्यता जाने के बाद लोकसभा हाउसिंग कमेटी (Lok Sabha Housing Committee) ने राहुल गांधी को सरकारी बंगला (Government Bungalow) खाली करने के लिए Notice जारी कर दी है।
गौरतलब है कि सूरत (Surat) की एक अदालत ने मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दोषी ठहराया।
मामले में उन्हें दो साल कारावास (Imprisonment) की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई थी।
2004 में पहली बार सांसद बने थे राहुल गांधी
बता दें कि Rahul Gandhi का सरकारी आवास लुटियंस दिल्ली (Delhi) में 12 तुगलक लेन में था। साल 2004 में राहुल गांधी अमेठी (Amethi) से पहली बार सांसद बने थे।
इसके बाद से ही तुगलक लेन वाला सरकारी बंगला (Government Bungalow) उन्हें अलॉट किया गया था। हालांकि सांसदी छिनने के बाद अब उन्हें इस सरकारी आवास को खाली करना होगा।
BJP की राहुल गांधी के प्रति नफरत दिखाता है यह रवैया
वहीं, कांग्रेस MP प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने इसको लेकर BJP पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के प्रति नफरत को दिखाता है।
प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने कहा कि नोटिस मिलने के 30 दिन बाद तक भी अधिक पूर्वक उस घर में रहा जा सकता है। 30 दिन के बाद भी मार्केट रेट (Market Rate) के अनुसार रेंट देकर वहां रहा जा सकता है।
राहुल गांधी ने कहा नहीं मांगेंगे माफी
सांसदी छिनने के बाद से Congress और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार हमलावर हैं। राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार के अलावा BJP और PM मोदी (PM Modi) पर भी हमले बोले।
उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी PM पर निशाना साधा है। वहीं, देशभर में Rahul Gandhi की सांसदी छिनने के बाद कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है।