कोविड-19 वैक्सीन डोज लेने के बाद सीतारमण ने कहा-थैंक्यू सिस्टर

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को एक निजी अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया।

इस मौके पर उन्होंने कोविड-19 को रोकने लिए तेजी से और किफायती मूल्य में वैक्सीन बनाने के लिए अपने देश पर गर्व व्यक्त किया।

वैक्सीन लगवाने के बाद सीतारमण ने नर्स का भी शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने नर्स के देखभाल करने के तरीके और बेहतरीन प्रोफेशनलिज्म दर्शाने की भी सराहना की।

मंत्री ने वैक्सीन लेने की अपनी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, आज सुबह मैंने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया। सिस्टर रम्या पीसी का उनकी देखभाल के लिए धन्यवाद।

खुशनसीब हूं कि मैं भारत से हूं, जहां तेजी से और किफायती दाम में कोरोनावायरस की वैक्सीन विकसित की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि 1 मार्च से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हुआ है, जिसमें 59 साल से अधिक और बीमारियों से ग्रसित 45 साल से अधिक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नई दिल्ली एम्स में कोवैक्सीन का पहला डोज लिया था।

टीकाकरण कर रहे सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त में यह सुविधा दी जा रही है।

वहीं निजी केंद्रों में वैक्सीन की कीमत 150 रुपये और सेवा शुल्क के रूप में 100 रुपये लिए जा रहे हैं।

इससे पहले के 2 चरणों में भारत में लगभग 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण हो चुका है।

16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 1,66,16,048 (गुरुवार दोपहर का आंकड़ा) कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी थी।

Share This Article