न्यूज़ अरोमा रांची: पारा शिक्षकों की शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता हुई।
स्थायीकरण व वेतन को लेकर पारा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिले।
पारा शिक्षकों ने वार्ता को विफल बताते हुए कहा अब आश्वासन का कोई भी घूंट नहीं पियेंगे सभी 17 जनवरी को होने वाले आवास घेराव कार्यक्रम में जुट जाएं।
वार्ता में मुख्यमंत्री ने पारा शिक्षकों के मामले को लेकर सकारात्मक दिखे।
ये भी पढ़ें : सीएम से वार्ता के बाद यहां पारा शिक्षकों ने लिया आंदोलन तेज़ करने का फैसला, 17 जनवरी को करेंगे विधायकों का आवास घेराव
उन्होंने पारा शिक्षकों से कुछ मांगा है, कहा कि आप सभी कुछ समय दें आपकी सभी समस्याओं का निदान होगा।
मुख्यमंत्री ने पारा शिक्षको से मंगलवार तक का समय मांगा है।
सोमवार को शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री जी बैठक करेंगे, उसके बाद फिर पारा शिक्षक के नेताओ के साथ नियमावली पर सहमति पर बैठक करेंगे।
सरायकेला-खरसावां में 17 जनवरी को करेंगे विधायकों का आवास घेराव
वार्ता के बाद एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा सोनू सरदार ने 17 जनवरी को होने वाले झारखंड प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आदोलन की तैयारी तेज़ करने को कहा है।
उन्होंने 17 जनवरी को सत्ताधारी दल के विधायकों का आवास घेराव, 24 जनवरी को मंत्री का आवास घेराव व 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
17 जनवरी को जिले में सत्ताधारी दल के विधायक सविता महतो व दशरथ गागराई का एक दिवसीय घेराव कार्यक्रम किया जाएगा।
आंदोलन के दूसरे चरण में 24 जनवरी को राज्य सरकार के मंत्री चंपई सोरेन के जिलिंगगोड़ा स्थित आवास पर एक दिवसीय घेराव कार्यक्रम किया जाएगा।
इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गई तो 10 फरवरी को राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री आवास के घेराव कार्यक्रम में जिले के समस्त पारा शिक्षक रांची कूच करेंगे।
सभी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से और कोविड-19 मापदंडों का अनुपालन करते हुए आयोजित किया जाएगा।