रिम्स में सचिव के आश्वासन के बाद रिम्स के जूनियर डाक्टर्स का आंदाेलन मंगलवार तक टला

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रिम्स में स्वास्थ्य सचिव के के सोन से रिम्स जूनियर डाक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

इस दौरान डेलीगेशन ने अपने बकाया एरियर भुगतान की मांग की।

इस संबंध में रिम्स से पासआउट डाॅ. अजित ने बताया कि मामले से स्वास्थ्य सचिव को भी अवगत कराया गया है।

उन्होंने चिकित्सकों से मंगलवार तक का समय मांगा है।

उन्होंने भरोसा दिलाया है कि बकाया एरियर का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद जूनियर चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकार विरोध जताने वाले कार्यक्रम को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया है।

प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि आश्वासन पर अमल नहीं किया तो विरोध करेंगे।

Share This Article