नई दिल्ली: काली मां पोस्टर विवाद (Kali Maa Poster Controversy) से सुर्खियों में आईं फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई रोज नए-नए ट्वीट कर रही हैं।
आज भी उन्होंने एक नया ट्वीट किया, जिससे फिर हंगामा शुरू हो गया है। लीना ने ट्वीट में भगवान शिव और मां पार्वती (Lord Shiva and Mother Parvati) को सिगरेट पीते दिखाया है। लीना के इस ट्वीट पर लोग उन्हें घेर रहे हैं।
जानकाट्वीट री के अनुसार, लीना ने गुरूवार सुबह 7.15 बजे ट्वीट कर एक फोटो शेयर किया। इस ट्वीट पर उन्होंने लिखा, ‘कहीं और…’ वहीं, इस में जिस फोटो को लीना ने शेयर किया है उसमें भगवान शिव और मां पार्वती का रोल प्ले करने वाले दो शख्स सिगरेट पीते दिख रहे हैं। लीना के इस ट्वीट पर आम जनता से लेकर राजनेताओं (Politicians में गुस्सा देखने को मिल रहा है।
विवादित पोस्टर मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज
उल्लेखनीय है कि दो जुलाई को फिल्मकार लीना मनिमेकलाई की आने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के विवादित पोस्टर मामले (Controversial poster case of documentary film ‘Kali’) में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
यह FIR स्पेशल सेल की इंटेलीजेंस फ्यूजन ऐंड स्टैटजिक ऑपरेशंस ने IPC की धारा 153ए और 195 ए के तहत दर्ज की है।