हजारीबाग: कोरोना काल में हजारों-लाखों युवाओं का रोजगार भले छीन गया, लेकिन अब युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास फिर से शुरू हो गया है।
इसके तहत हजारीबाग से कौशल विकास योजनाओं के तहत प्रशिक्षित 33 युवाओं को रोजगार के लिए गुजरात के अहमदाबाद भेजा गया।
श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर युवाओं को रवाना किया।
बताया गया कि पिछले पांच महीने से युवा मारुति कार की मरम्मति व निर्माण का प्रशिक्षण ले रहे थे। राज्य के विभिन्न जिलों के युवा इसमें शामिल हैं।
कंपनी सुविधाओं की होगी माॅनिटरिंग
मंत्री भोक्ता ने कहा कि युवाओं को कौशलयुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। हालांकि, एक माह पहले ही उनके जिम्मे कौशल विकास से जुड़ा विभाग मिला है।
उन्होंने कहा कि राज्य में प्लंबर, बिजली मिस्त्री सहित अन्य कौशलयुक्त लोगों को बाहर भी रोजगार दिलाया जाएगा। कंपनियों से मिलने वाली सुविधाओं की माॅनिटरिंग के लिए प्रत्येक 100 लोगों पर मेट की व्यवस्था की जाएगी।
ऐसे लोग समय पर वेतन मिलने से लेकर अन्य सुविधाओं के बाबत भी जानकारी प्राप्त कर जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट करेंगे।
मार्च तक 15 हजार युवाओं को रोजगार का लक्ष्य
श्रम मंत्री ने कहा कि 29 दिसंबर को सरकार के एक साल पूरे होने पर कई कंपनियों के साथ एमओयू किया जा रहा है।
ऐसी कंपनियों में यहां के लोगों को रोजगार मुहैया होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मार्च तक 15 हजार कौशल युक्त युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।