रामगढ़ में दुधमुंहे बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, तोड़फोड़…

इसके बाद परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पतरातू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है

News Update
1 Min Read

रामगढ़: गलत टीकाकरण (Vaccination) की वजह से एक दुधमुंहे बच्चे की मौत का आरोप लगाकर शुक्रवार को पतरातू (Patratu) समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।

तोड़फोड का भी प्रयास किया। फिर पतरातू ब्लॉक चौक को जाम कर दिया। ANM और डॉक्टर को बुलाने की मांग की।

कल पड़ा था टीका, आज हुई बच्चे की मौत

बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में बबलू साव के 3 माह के बच्चे को टीका दिया गया था।

शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे के करीब बच्चे की तबीयत बिगड़ गई।

परिजन आनन-फानन में बच्चे को पास के निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे लेकिन, यहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पतरातू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

TAGGED:
Share This Article