एक्टर के निधन के बाद दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इसके बाद संपत ने खुद को फांसी लगाने का नाटक किया, ताकि वह अपनी पत्नी को डराए। लेकिन दुर्भाग्य से इन सब में उनकी मौत हो गई

News Update
2 Min Read

मुंबई: कन्नड़ अभिनेता (Kannada Actor) संपत जे राम (Sampath J Ram) का 22 अप्रैल को निधन हो गया।

उनके निधन के बाद हर कोई सदमे में है। संपत ने कर्नाटक के नेलमंगला (Nelamangala) में अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

उसके बाद संपत के करीबी दोस्त राजेश ध्रुव ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दोस्त ने जानकारी दी है कि प्रैंक खेलते हुए अभिनेता की मौत हो गई।एक्टर के निधन के बाद दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा  After the death of the actor, the friend made a shocking disclosure

सोशल मीडिया पर शेयर किया एक Video

अभिनेता राजेश ध्रुव संपत के अच्छे दोस्त हैं। राजेश ने सोशल मीडिया पर एक Video शेयर किया है।

इस Video में राजेश कहते नजर आ रहे हैं कि रात में संपत और उनकी पत्नी में झगड़ा हुआ था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद संपत ने खुद को फांसी लगाने का नाटक किया, ताकि वह अपनी पत्नी को डराए। लेकिन दुर्भाग्य से इन सब में उनकी मौत हो गई।

राजेश ने इसके बाद नेटिजंस (Netizens) से संपत के बारे में कोई अफवाह नहीं फैलाने की अपील की।एक्टर के निधन के बाद दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा  After the death of the actor, the friend made a shocking disclosure

संपत की पत्नी 5 माह की गर्भवती

संपत जे राम और राजेश ध्रुव ने अपने करियर की शुरुआत TV सीरीज अग्निसाक्षी में एक साथ काम करके की थी।

उसके बाद दोनों ने साथ में एक फिल्म में भी काम किया। संपत के निधन के बाद से वह डिप्रेशन (Depression) में बताए जा रहे हैं।

संपत की पत्नी पांच माह की गर्भवती (Pregnant) है।

Share This Article