रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोकने की कोशिश और हंगामे के बाद अब सीएम के मूवमेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई कवायद की जा रही है।
इसके तहत राजधानी रांची में मुख्यमंत्री के मूवमेंट को लेकर पुलिस ने नई योजना तैयार की है।
अब सीएम के मूवमेंट के दौरान एसपी सिटी और थानेदार की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है।
क्या है नई योजना
नई योजना के तहत मुख्यमंत्री के शहरी क्षेत्र में मूवमेंट की पूरी जिम्मेदारी सिटी एसपी की होगी।
कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास से प्रोजेक्ट भवन के रास्ते में सीएम के काफिले के गुजरने के दौरान और सीएम के दूसरे मूवमेंट के दौरान इलाके में पड़ने वाले थानों के थानेदार, पुलिस की गश्ती गाड़ी को रोड पर रहकर मॉनिटरिंग करनी होगी।
वहीं रूट लाइजनिंग के लिए भी लगातार सीएम सिक्यूरिटी के कर्मियों से संपर्क में रहना होगा।
वायरलेस पर मुख्यमंत्री के मूवमेंट को लेकर भी जिले के सभी थानेदारों को अलर्ट रहना होगा, ताकि मूवमेंट के पूर्व जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कराया जा सके।
सीएम से रोजमर्रा के मूवमेंट के हिसाब से हॉटस्पॉट भी चिन्हित किए जाएंगे।
किन इलाकों में सीएम के काफिले में सुरक्षा घेरा टूट सकता है, उन इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे।
इन इलाकों के संबंधित थानों को विशेष एहतियात बरतनी होगी।